T20 WC 2021: India to Windies, Saba Karim predict top 4 teams for WC Semi-finals | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-18 7

Now just a few days are left for the start of the ICC T20 World Cup, on which discussions have started in full swing. Everyone is either making the playing 11 or choosing the teams to reach the semi-finals. In such a situation, former India player Saba Karim is also seen joining this link because now she has also selected her last 4 team during a discussion which can go to the semi-finals. In this list they have also picked the defending champions West Indies which appear to be a different team during the T20 World Cup.

ICC टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का समय रह गया है जिस पर ज़ोरों शोरों से चर्चाएं शुरू हो गई है। हर कोई या तो प्लेइंग 11 बना रहा है या फिर सेमीफइनल में पहुँचने वाली टीमों का चुनाव कर रहा है। ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम भी इस कड़ी जुड़ते नज़र आ रहे है क्युकी अब उन्होंने भी एक चर्चा के दौरान अपनी अंतिम 4 टीम का चुनाव किया है जो सेमीफइनल में जा सकती है। इस सूची में उन्होंने गत चैंपियन वेस्ट इंडीज़ को भी चुना है जो टी20 विश्व कप दौरान एक अलग टीम दिखाई देती है।

#T20WorldCup2021 #IndianTeam #WCSemifinal